Jehanabad : पिस्टल दिखा कर पशु व्यवसायी से एक लाख की लूट

बलौरा-गुलजस्ता गांव के बीच सड़क मार्ग में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पशु व्यवसायी से एक लाख रुपये नकद छीनने का मामला प्रकाश में है.

By MINTU KUMAR | July 30, 2025 11:07 PM

वंशी. बलौरा-गुलजस्ता गांव के बीच सड़क मार्ग में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पशु व्यवसायी से एक लाख रुपये नकद छीनने का मामला प्रकाश में है. घटना की सूचना वंशी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर जाकर ग्रामीणों से पूछताछ किया. वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. घटना बुधवार की शाम करीब पांच बजे की है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शादीपुर निवासी सुदामा यादव पशु का व्यवसाय करता है. बलौरा-गुलदस्ता जाने के दौरान सड़क पर हथियार से लैस बाइक सवार युवक ने पिस्तौल दिखाकर व्यापारी से एक लाख रूपये छीन लिया. इस मामले में अभी तक थाने में आवेदन नहीं दी गई है. आवेदन दिए जाने के बाद अपराधी को पकड़ा जायेगा. पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. पशु व्यवसायी ने बताया कि माली गांव से एक बाइक सवार युवक के साथ जा रहे थे. इसी बीच घात लगाये अपराधियों ने एक लाख रुपए पैंट के पॉकेट से जबरन पिस्टल का भय दिखा कर निकाल लिया. पशु व्यवसायी ने बताया कि चार अपराधी मिलकर मारपीट भी किया. पिस्तौल के बट से भी मारा. वहीं पॉकेट से जबरन रुपया निकाल कर गुलजस्ता-उपहारा की ओर भाग निकला. दिन के उजाले में रुपया छीने जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई लेकिन तब तक अपराधी भाग निकला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है