Jehanabad : दूसरे चरण के चुनाव के लिए अरवल और कुर्था में एक-एक प्रत्याशी ने किया नामांकन

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, के द्वितीय चरण के तहत 13 अक्टूबर के अधिसूचना जारी होने के बाद अरवल जिला अन्तर्गत अरवल विधानसभा एवं कुर्था विधान सभा में नामांकन की प्रक्रिया की शुरूआत की गई.

By MINTU KUMAR | October 14, 2025 11:28 PM

अरवल.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, के द्वितीय चरण के तहत 13 अक्टूबर के अधिसूचना जारी होने के बाद अरवल जिला अन्तर्गत अरवल विधानसभा एवं कुर्था विधान सभा में नामांकन की प्रक्रिया की शुरूआत की गई. निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने का समय प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे अपराह्न तक निर्धारित है. निर्धारित समय अवधि के भीतर आज 214-अरवल विधानसभा में एक अभ्यर्थी व 215-कुर्था विधानसभा में एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन किया गया है, जो दोनों विधानसभा मिलाकर कुल दो अभ्यर्थी का नामांकन किया गया है. जिसमें भाकपा माले के महानंद सिंह अरवल विधानसभा से अपना नामांकन किया. उनके साथ एक प्रस्तावक और एक अधिवक्ता साथ थे. वही कुर्था विधानसभा से एक निर्दलीय विकास कुमार ने अपना नामांकन का पर्चा भरा.

नामांकन को लेकर लगी थी भीड़ : स्थानीय विधायक महानंद सिंह के नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर से लेकर अनुमंडल कार्यालय जाने वाले रास्ते पर महागठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी. और लोग जनकर अपने समर्थक के पक्ष में नारेबाजी भी कर रहे थे. फूल-मलाओं से लाद दिया. विधायक को नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर जब विधायक बाहर निकले तो घंटे तक इंतजार कर रहे समर्थकों ने विधायक को फूल-मालाओं से लाद दिया. महानंद ने कहा की जनता के विश्वास पर पूरा भरोसा है. जो काम अधूरे रह गए है उसे पूरा कराने का संकल्प लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है