Jehanabad : चौथे दिन घोसी से रामबली प्रसाद यादव सहित पांच का नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी.

By MINTU KUMAR | October 16, 2025 10:50 PM

जहानाबाद नगर. बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन होना है. नामांकन के पहले तथा दूसरे दिन जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कोई भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया था. हालांकि तीसरे दिन जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया था. चौथे दिन जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशी तथा घोसी विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के राजू कुमार तथा भागीदारी पार्टी से नीतीश कुमार कुमार हैं, जबकि घोसी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वालों में भाकपा माले के उम्मीदवार वर्तमान विधायक रामबली प्रसाद यादव, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया के इंदु कुमारी तथा निर्दलीय सोनी शर्मा शामिल हैं. इधर, मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के चौथे दिन भी खाता नहीं खुला. कोई भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा. आरओ के साथ जिले के अधिकारी पूरे दिन नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन निर्धारित समय तक एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. बताया जाता है कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने पहुंचे रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा का नामांकन आवश्यक कागजात नहीं होने के कारण नहीं हो पाया. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. बताया जाता है किसी भी राजनीतिक दल अथवा गठबंधन द्वारा अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गयी है. यही कारण है कि नामांकन के लिए किसी भी दल अथवा गठबंधन के प्रत्याशी नहीं पहुंच रहे हैं. हालांकि कई प्रत्याशियों द्वारा एनआर कटवाया गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले के जहानाबाद तथा घोसी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है