Jehanabad : रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर सजायी राखी

जिले में भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास उसके साथ मनाया गया.

By MINTU KUMAR | August 9, 2025 10:50 PM

जहानाबाद. जिले में भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास उसके साथ मनाया गया. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. रक्षाबंधन के अवसर पर रेशम की कच्ची डोर से भाई बहन का प्यार और भी मजबूत हो गया. ससुराल में रहने वाली बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए दूर दराज गांव से लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से अपने भाई के पास पहुंच रही थी. जिले में अपने भाइयों के घर बहनों के आने का सिलसिला पिछले दो दिनों से जारी है. रक्षाबंधन के दिन शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा. भाई को भी रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी ब्याहता बहन के आने का बेसब्री से इंतजार था. रक्षाबंधन को लेकर पूरा शहर सुबह से ही गुलजार दिख रहा था. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने अपने भाई को रोड़ी और कुमकुम का तिलक लगाया तिलक पर दही के साथ चावल का अक्षत लगाया. उसकी की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भगवान से अपने भाई की लंबी आयु और हर क्षेत्र में विजय का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद भाई की आरती कर उसे मिठाई खिलाया. वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को हर परिस्थिति में साथ देने और बहन की रक्षा करने का वादा किया. इस दौरान भाई द्वारा बहनों को प्यारभरा गिफ्ट भी देने का सिलसिला भी जारी रहा. शाम में भाई बहन बाजार में कहीं शॉपिंग करते दिख रहे थे तो कहीं रेस्टोरेंट में रक्षाबंधन को सेलिब्रेट करते हुए. रक्षाबंधन का इतिहास भी सनातन धर्म के जितना ही पुराना है. शास्त्रों के अनुसार जब भगवान इंद्र राक्षसों से युद्ध हार गये, तो उनकी पत्नी इंद्राणी ने एक रक्षा सूत्र बनाया जिसे ब्रह्मा जी ने इंद्र की कलाई पर बांध और कई तरह के मंत्र उच्चारण से उसे सिद्ध किया. उसके बाद भगवान इंद्र ने पुनः राक्षसों से युद्ध कर उस पर विजय प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है