Jehanabad : दीपोत्सव पर स्काउट-गाइड ने वोटरों को मतदान के लिए किया जागरूक
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में दीपोत्सव के अवसर पर मतदाताओं को 11 नवंबर को वोट करेगा जहानाबाद के अंतर्गत लोगों को प्रेरित करने का संदेश दिया. वहीं जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने मतदाता शपथ स्काउट-गाइड को दिलाते हुए कहा कि आप सभी जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया हो
जहानाबाद नगर
. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में दीपोत्सव के अवसर पर मतदाताओं को 11 नवंबर को वोट करेगा जहानाबाद के अंतर्गत लोगों को प्रेरित करने का संदेश दिया. वहीं जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने मतदाता शपथ स्काउट-गाइड को दिलाते हुए कहा कि आप सभी जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया हो और मतदाता सूची में नाम है वह निश्चित रूप से 11 नवंबर को अपने संबंधित बूथ पर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर मतदान कर अपनी भूमिका निभाएं. दीपोत्सव कार्यक्रम में स्काउट-गाइड के साथ-साथ उनके माता-पिता को दीपावली एवं छठ की बधाई देते हुए जिला मुख्य आयुक्त कुमार त्रिपुरारी ने कहा कि आप दीपावली का पर्व संयम के साथ मनाएं, वातावरण का ख्याल रखें.
छठ व्रत भी खूब आस्था नियम उत्साह के साथ मनाएं. इसी के साथ लोकतंत्र का महापर्व 11 नवंबर को मतदान होना है जिसमें आप अपने अभिभावकों को मतदान के लिए अधिकारों के प्रति सजग होते हुए कर्तव्य समझकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इस मौके पर प्रमोद कुमार, कंपनी कमांडर खुशी कुमारी, स्काउट राहुल कुमार, किशन कुमार, कार्तिक कुमार, गाइड रिया कुमारी, अंजली कुमारी, सलोनी कुमारी, आरती कुमारी, अनुराधा कुमारी, मुस्कान कुमारी के साथ दर्जनों कैडेट ने दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का शपथ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
