jehanabad News : कुर्था प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन में खतरे के साये में काम कर रहे अधिकारी

प्रखंड मुख्यालय में बने दर्जनों क्वार्टर व अधिकारियों का कार्यालय जर्जर हो चुका है, जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं. हालांकि कई भवन तो देखरेख के अभाव में धराशायी हो चुके हैं. शेष बचे जर्जर भवन में अधिकारी व राजस्व कर्मचारी काम करने को विवश दिख रहे हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 3, 2025 6:07 PM

कुर्था.

प्रखंड मुख्यालय में बने दर्जनों क्वार्टर व अधिकारियों का कार्यालय जर्जर हो चुका है, जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं. हालांकि कई भवन तो देखरेख के अभाव में धराशायी हो चुके हैं. शेष बचे जर्जर भवन में अधिकारी व राजस्व कर्मचारी काम करने को विवश दिख रहे हैं. हालांकि उक्त जर्जर भवन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कभी भी उक्त भवन में कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है. बावजूद इस मामले में अब तक न तो जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हुआ है न ही सरकार का, जिसकी वजह से प्रखंड कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों के कार्य करने में काफी परेशानियां हो रही हैं. चाहे वह कोई कार्यालय हो आरओ कार्यालय हो, प्रखंड नाजिर का कार्यालय हो, अंचल नाजिर का कार्यालय हो, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का कार्यालय हो, सभी कार्यालय के अलावा राजस्व कर्मचारियों के कार्य करने वाले क्वार्टर भी पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. हालांकि वर्षों पूर्व भवन निर्माण विभाग द्वारा इन सभी भवनों को जर्जर घोषित कर दिया गया थी, लेकिन अब तक इस मामले पर किसी भी अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखायी, जिसकी वजह से इसी जर्जर कार्यालय आवास में कार्य करने को मजबूर हैं अधिकारी व कर्मचारी जिससे हमेशा अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है