Jehanabad : अधिकारियों ने जिलेभर के सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण

प्रभात खबर में जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल चिकित्सीय व्यवस्था पर रिपोर्ट छापे जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और उसी रात जहानाबाद सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण कराया गया.

By MINTU KUMAR | December 14, 2025 11:03 PM

जहानाबाद. प्रभात खबर में जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल चिकित्सीय व्यवस्था पर रिपोर्ट छापे जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और उसी रात जहानाबाद सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण कराया गया. प्रभात खबर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी चिकित्सा व्यवस्था को बगैर किसी डिग्री वाले ग्रामीण चिकित्सक पर निर्भर रहने से संबंधित खबर शनिवार को बिना किसी डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर कर रहे लोगों की जान से खिलवाड़ शीर्षक से लीड खबर छपी थी. खबर छपने के बाद जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शनिवार को ही सभी प्रखंडों में अधिकारियों को अस्पताल को रात में औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके बाद पूरे जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. जबकि जहानाबाद सदर अस्पताल में रात में जिले के एडीएम अनिल कुमार सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण किये जाने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में दोनों डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित है और गायनी विभाग में रात में लेडी डॉक्टर मौजूद थी. प्रखंडों में औचक निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट आ रही है, उसका विश्लेषण कर बाद में उसकी रिपोर्ट मीडिया से साझा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है