jehanabad News : फुटपाथ से सड़क तक अतिक्रमणकारियों का कब्जा

शहर की सड़कें सुबह होते ही अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हो जाती हैं. सड़कों पर फुटपाथी दुकानें सज जाती हैं जिससे पैदल यात्रियों का फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं वाहनों का परिचालन में भी व्यवधान उत्पन्न होने लगता है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 3, 2025 9:53 PM

जहानाबाद नगर. शहर की सड़कें सुबह होते ही अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हो जाती हैं. सड़कों पर फुटपाथी दुकानें सज जाती हैं जिससे पैदल यात्रियों का फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं वाहनों का परिचालन में भी व्यवधान उत्पन्न होने लगता है. इस तरह का नजारा हर दिन शहरी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अक्सर अभियान चलाकर शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन इन प्रयासों का अतिक्रमणकारियों पर कोई विशेष असर पड़ता नहीं दिख रहा है. एक ओर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारी फिर से अपना जाल फैला रहे हैं. शहर की सड़कें तथा चौक-चौराहों पर सुबह होते ही अतिक्रमणकारी अपना जाल फैला देते हैं. चौक-चौराहों पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा हो जाता है जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अतिक्रमण हटाओ अभियान फेल

लग्न के मौसम में तो अतिकमणकारियों का जाल और भी गहरा हो जाता है जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. शहरी क्षेत्र के अरवल मोड़ हो या अस्पताल मोड़, काको मोड़ हो या मलहचक मोड़ हर जगह अतिक्रमणकारी सड़क की दोनों तरफ अपनी दुकानें सजा लेते हैं, जिससे वाहनों का परिचालन तो प्रभावित होता ही है, आम यात्रियों तथा राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फुटपाथ हो या सड़क हर जगह फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा रहता है. इससे जो सड़कें बचती हैं, उस पर टेंपो चालक अपनी दादागिरी दिखाते हैं जिससे वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी होती है. सबसे अधिक परेशानी तो अस्पताल मोड़ पर होती है जहां पैदल बाजार जाना भी मुश्किल होता है. अतिक्रमण का जाल इस कदर फैला है कि वाहनों की बात दूर पैदल बाजार जाना नाकों चने चबाने के बराबर है.

कार्रवाई का भी नहीं हो रहा असर

प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर अक्सर अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को सड़कों से हटाया जा रहा है, लेकिन इसका कोई दूरगामी असर होता नहीं दिख रहा है. तू डाल-डाल-मैं पात-पात के तर्ज पर अतिक्रमणकारी फिर से सड़कों पर कब्जा जमाने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद एक-दो दिनों तक तो सड़कें खाली दिखती हैं, लेकिन फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाता है. प्रशासनिक कार्रवाई का भी उन पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. प्रशासन द्वारा बार-बार कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है लेकिन अतिक्रमणकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. इसके बाद भी जो लोग अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.

राजीव कुमार, एसडीओ, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है