Jehanabad : प्रेक्षकों ने कोषांगों के वरीय व नोडल अफसरों के साथ की समीक्षा
विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के द्वारा जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे निर्वाचन प्रक्रिया को सफल क्रियान्वयन हेतु प्रेक्षकों श्री सचिंद्र प्रताप सिंह, सामान्य प्रेक्षक, राजीव गांधी हनुमन्तु, सामान्य प्रेक्षक, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र, सुनिल कुमार वर्मा, सामान्य प्रेक्षक, मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र, गार्गी उमराव, व्यय प्रेक्षक के रूप में जिला व सिद्धार्थ कुमार आंबेडकर, पुलिस प्रेक्षक के रूप में जिला द्वारा संयुक्त रूप से सभी कोषांगो के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर
जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के द्वारा जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे निर्वाचन प्रक्रिया को सफल क्रियान्वयन हेतु प्रेक्षकों श्री सचिंद्र प्रताप सिंह, सामान्य प्रेक्षक, राजीव गांधी हनुमन्तु, सामान्य प्रेक्षक, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र, सुनिल कुमार वर्मा, सामान्य प्रेक्षक, मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र, गार्गी उमराव, व्यय प्रेक्षक के रूप में जिला व सिद्धार्थ कुमार आंबेडकर, पुलिस प्रेक्षक के रूप में जिला द्वारा संयुक्त रूप से सभी कोषांगो के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोषांगों के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय द्वारा प्रेक्षकों को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए की गयी तैयारियो व कार्यों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले मे 1009 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचकों की कुल संख्या 807059 है. दिव्यांग निर्वाचकों की संख्या 7879 है जबकि 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के निर्वाचकों की संख्या 5262 है। विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में जिले में मतदान का प्रतिशत 54.80 रहा था ,वही विगत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर इसमें बढ़ोतरी हुई थी एवं मतदान प्रतिशत 56.03 % हुआ था. जिले में स्वीप कोषांग द्वारा नियमित रूप से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हर एक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चिन्हित डिस्पैच सेंटर की भी जानकारी दी गई एवं बताया गया कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए एसएस कॉलेज को डिस्पैच केंद्र बनाया गया है ,जबकि घोसी विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च विद्यालय घोसी डिस्पैच सेंटर के रूप में कार्यरत होगा ,वही मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय मखदुमपुर को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए जिले में विधि व्यवस्था के लिए की गई तैयारी की जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं जिले में आने वाले लोगों की सतत निगरानी की जा रही है. चेक पोस्टो पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साइबर कोषांग द्वारा यूपीआई के ट्रांजैक्शन पर नजर रखी जा रही है. बैठक में प्रेक्षक द्वारा उपस्थित वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी से एक एक कर परिचय प्राप्त किया गया तथा कोषांगो के कार्य की जानकारी प्राप्त की गई।आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार, सभा जुलूस आदि के अनुमति हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, जहानाबाद कार्यालय में स्थापितसिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से वाहन, लाउडस्पीकर, सभा, जूलुस, रैली आदि की अनुमति फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर दी जा रही है. हैलीपैड, हैलीकॉप्टर की अनुमति जिला स्तर पर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
