Jehanabad : पीडीएस में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं की होगी बर्दाश्त : एसडीओ

अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल के कार्यालय स्थित सभा कक्ष में एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पीडीएस को लेकर सख्त निर्देश दिया गया.

By MINTU KUMAR | November 22, 2025 10:23 PM

अरवल. अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल के कार्यालय स्थित सभा कक्ष में एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पीडीएस को लेकर सख्त निर्देश दिया गया. इस संबंध एसडीओ ने बताया कि सभी पीडीएफ के विक्रेताओं को को यह सख्त निर्देश दिया गया कि लाभुकों को मिलने वाले राशन का वितरण नियमित और गुणवत्तापूर्ण राशन का वितरण करें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में एसडीओ ने निर्देश दिया कि अगर किसी भी उपभोक्ताओं को राशन में पीडीएस विक्रेता के अनियमितता बरती जाती है तो पर इसकी लिखित शिकायत अनुमंडल कार्यालय में करें. शिकायत प्राप्त होने के बाद वैसे विक्रेताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में माले नेता शोएब आलम के द्वारा विक्रेता द्वारा अनियमित का मुद्दा उठाया गया, जिस पर एसडीओ ने सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, लोजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन सहित कई पार्टी के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है