Jehanabad : नामांकन के पहले दिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होना है.
जहानाबाद नगर.
बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होना है. हालांकि नामांकन के पहले दिन जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कोई भी नामांकन नहीं हुआ. आरओ के साथ जिले के अधिकारी पूरे दिन नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन निर्धारित समय तक एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. अनुमंडल कार्यालय में बैरिकेडिंग के साथ ही आरओ कक्ष को भी व्यवस्थित किया गया है ताकि नामांकन करने आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. वहीं नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का रास्ता विधानसभावाइज बैरिकेडिंग कर चिह्नित कराया गया है. नामांकन को लेकर सभी आर ओ अपने-अपने कक्ष में निर्धारित समय तक उपस्थित थे. वहीं संबंधित कर्मी भी मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहे ताकि कोई अभ्यार्थी अगर नामांकन के लिए आता है तो उनके कागजातों का समय से मिलान किया जा सके. हालांकि पहले दिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी कोई अभ्यार्थी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा. जानकारी के अनुसार जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए तीन अभ्यर्थियों द्वारा एनआर कटवाया गया है जबकि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए दो अभ्यर्थियों द्वारा एन आर कटवाया गया है. वहीं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से अब तक किसी प्रत्याशी द्वारा एनआर नहीं कटवाया गया है. नामांकन को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय में किसी भी कार्य से जाने वाले लोगों की पुलिसकर्मियों द्वारा सघन जांच किया गया. जांच के बाद ही तथा संतुष्ट होने पर ही उन्हें अनुमंडल कार्यालय में जाने की अनुमति दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
