Jehanabad : दो घंटे तक जाम रहा एनएच 33, राहगीरों को हुई काफी परेशानी
सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर किंजर स्थित एनएच 33 मुख्य पथ पर छोटी-बड़ी वाहनों की कतार लग जाने के कारण लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. पर्व के अवसर पर भाई अपने बहनों के यहां और बहने अपने भाई के पास छोटी-बड़ी गाड़ियों से रक्षा सूत्र बांधने के लिए जा रहे थे.
किंजर . सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर किंजर स्थित एनएच 33 मुख्य पथ पर छोटी-बड़ी वाहनों की कतार लग जाने के कारण लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. पर्व के अवसर पर भाई अपने बहनों के यहां और बहने अपने भाई के पास छोटी-बड़ी गाड़ियों से रक्षा सूत्र बांधने के लिए जा रहे थे. एक तो पर्व को लेकर किंजर बाजार, कुर्था मोड़ ऐसे ही भीड़-भाड़ की स्थिति बनी हुई थी, ऊपर से लगभग दो बजे के बाद सैकड़ों की संख्या में बाइक, ऑटो, बोलेरो, स्कॉर्पियो के साथ -साथ एक से बढ़कर एक लग्जरी चार चक्का वाहनों को आते-जाते देखा गया जिसके कारण मुख्य मार्ग पर काफी भीड़ हो गयी तथा सड़क जाम की स्थिति बन गई. सड़क जाम की सूचना पाकर किंजर थाना के 112 नंबर की गाड़ी तथा किंजर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दरबारी चौधरी को खुद किंजर मोड़ स्थित तीन मुहानी पर मोर्चा संभालना पड़ा. सही मायने में वाहनों की भीड़ के सामने पुलिस भी लाचार दिख रही थी. वहीं सड़क जाम के कारण किंजर स्थित व्यापार मंडल चौक से लेकर नगला ग्राम के पूर्वी भाग तक और कुर्था रोड में चनौरा ग्राम तक किंजर पाली पथ में किंजर पुलिस थाना से उत्तर सड़क पर वाहनों की कतार लगी हुई थी. बाइक सवार तो दाएं-बाएं करते निकल भी जा रहे थे, सबसे ज्यादा दुर्गति बड़े यात्री बसों में बैठे यात्रियों और चार चक्का वाहनों पर सवार लोगों को हो रही थी. अंततः पुलिस अपने मकसद में कामयाब हुई, दो घंटे बाद पुन: सुचारू रूप से आवागमन चालू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
