Jehanabad : गोवर्धन पूजा पर आयोजित किये गये दंगल में नीरज बने विजेता
नोआवां पंचायत अंतर्गत श्रीबिगहा इब्राहीमपुर के खेल मैदान पर बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रतनी
. नोआवां पंचायत अंतर्गत श्रीबिगहा इब्राहीमपुर के खेल मैदान पर बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन राजद नेता पवन कुमार उर्फ बम यादव व पंचायत समिति सदस्य हरेराम यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष आभा रानी ने कहा कि गोवर्धन पूजा के अवसर पर ही इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है. ऐसे इस तरह का कुश्ती का कार्यक्रम लगभग समाप्ति की ओर है. इस गांव के ग्रामीणों के द्वारा जिस तरह से इस खेल के प्रति रुचि दिखाते हुए इस तरह का आयोजन कराया गया यह काबिले तारीफ है. ऐसे कार्यक्रम से जहां सामाजिक समरसता का वातावरण कायम होता है. वहीं दंगल प्रतियोगिता में अलग अलग जगहों से कई पुरुष एवं पहलवान शिरकत किये तथा अपना कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि स्थानीय स्तर पर भी कई पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी पहलवानी दिखाए. इस प्रतियोगिता में गयाजी जिला अंतर्गत पाईबिगहा के पहलवान नीरज कुमार फाइनल मुकाबले में प्रथम स्थान एवं दूसरे स्थान पर रमनबिगहा निवासी शत्रुध्न यादव प्राप्त किया जिसे आयोजन समिति की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपये पुरस्कार के रूप में दिया गया, वहीं उपविजेता को 1100 रुपये दिया गया. मौके पर दंगल प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष ,सहित भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं दंगल प्रतियोगिता में राजद प्रत्याशी राहुल शर्मा एवं पूर्व सांसद जगदीश शर्मा भी जनसंपर्क के दौरान वहां पहुंचे और मतदान करने की अपील किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
