Jehanabad : विस सम्मेलन की तैयारी को ले एनडीए कार्यकर्ताओं ने की बैठक

कुर्था. आगामी 23 सितंबर को आयोजित होने वाले विधानसभा सम्मेलन की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक कुर्था प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला परिसर में आयोजित की गयी.

By MINTU KUMAR | September 15, 2025 10:41 PM

कुर्था. आगामी 23 सितंबर को आयोजित होने वाले विधानसभा सम्मेलन की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक कुर्था प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव संजय ने की. बैठक में कुर्था विधानसभा के सभी प्रखंडों व सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमें हर हाल में सम्मेलन में अपनी उपस्थिति को मजबूती से दर्ज कराना होगा. हमारी संख्या बल ही हमारी दावेदारी का पैमाना होगी. उन्होंने बताया कि एनडीए की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को पहचान के रूप में पार्टी की टोपी उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि कुर्था विधानसभा में एनडीए के अन्य घटक दल के लोग काफी संख्या में पहुंचे. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, हम जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र रंजन, रालोमो नेता पप्पू वर्मा, रिंकू कुशवाहा, मंजू कुशवाहा, राजनाथ महतो, सत्येन्द्र कुशवाहा समेत एनडीए गठबन्धन के दर्जनों नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है