Jehanabad : एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चंद्रवंशी ने गांवों का किया दौरा
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत जामुक, ककड़िया, दाउदपुर, कुम्हवान, मखदुमपुर, धरमपुर, कामदेव बिगहा, किनारी सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया।
Jehanabad election. जहानाबाद सदर. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत जामुक, ककड़िया, दाउदपुर, कुम्हवान, मखदुमपुर, धरमपुर, कामदेव बिगहा, किनारी सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और आगामी विधानसभा चुनाव में विकास व शांति के मुद्दे पर एनडीए को समर्थन देने की अपील की. चंद्रवंशी ने कहा कि शांति, विकास और आत्मनिर्भर बिहार के लिए एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना आवश्यक है. उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यदि पिछले समय में उनसे कोई भूल हुई हो तो वे क्षमा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब समय है जब सब मिलकर बिहार को और आगे बढ़ाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जबकि महागठबंधन की राजनीति अव्यवस्था और भ्रम की प्रतीक रही है. चंद्रवंशी ने कहा कि आने वाले दिनों में कृषि, रोजगार और औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दी जायेगी, ताकि बिहार को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
