Jehanabad : पटेल जयंती पर ‘मेरा युवा भारत’ ने निकाली पदयात्रा
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘मेरा युवा भारत’ की ओर से सोमवार को स्थानीय हॉस्पिटल मोड़ से गांधी मैदान तक एक गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण पदयात्रा निकाली गयी.
जहानाबाद नगर.
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘मेरा युवा भारत’ की ओर से सोमवार को स्थानीय हॉस्पिटल मोड़ से गांधी मैदान तक एक गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण पदयात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अलंकृता पाण्डेय तथा विधायक घोसी ऋतुराज कुमार, एडीएम, एडीएम विभागीय जांच, एसडीओ, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एडीएम सह डीपीआरओ, जिला बीस सूत्री सदस्य, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, युवा अधिकारी मेरा युवा भारत एवं जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. जिले भर से भारी संख्या में जुटे युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बना दिया. पदयात्रा के दौरान मार्गभर राष्ट्रीय एकता, सद्भाव व सरदार पटेल के आदर्शों पर आधारित नारे गूंजते रहे. युवाओं ने देशभक्ति गीतों और एकता संदेशों के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया. पदयात्रा आंबेडकर चौक पहुंची, जहां सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद गांधी पार्क पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. अधिकारियों एवं युवाओं ने सरदार पटेल के राष्ट्र-एकीकरण और दृढ़ नेतृत्व की भावना को नमन करते हुए राष्ट्रीय एकता के प्रति संकल्प व्यक्त किया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों, युवा समूहों, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रही. प्रशासन एवं मेरा युवा भारत की टीम द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था का उचित प्रबंधन किया गया, जिसके कारण कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मेरा युवा भारत द्वारा आयोजित यह पदयात्रा सरदार पटेल के आदर्शों एकता, अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र प्रेम का जीवंत संदेश लेकर जिले में युवा शक्ति और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
