Jehanabad : छापेमारी में हत्या के मामले का आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया.

By MINTU KUMAR | October 22, 2025 10:51 PM

घोसी. पुलिस ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने एक हत्याकांड के नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित चीरी गांव का राकेश कुमार बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि चीरी गांव के मनोरंजन कुमार की हत्या के मामले में दर्ज कांड सं 126/ 2023 के नामजद आरोपित है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

हंगामा करते दो शराबी धराया :

घोसी

. गश्ती के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराबी गंधार मठ गांव के अर्जुन मालाकार व शंकर मालाकार शामिल है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंधार मठ गांव में दो शराबी नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने गंधार मठ गांव से दोनों शराबी को गिरफ्तार कर घोसी थाना लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है