Jehanabad : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से पसरा मातम
ुख्य बाजार के डिहियापर मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय युवक रवि कुमार की बुधवार देर रात नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नयी बाजार-छबिलापुर मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
काको. मुख्य बाजार के डिहियापर मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय युवक रवि कुमार की बुधवार देर रात नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार–छबिलापुर मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक से हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि कुमार और उसके फुफेरे भाई नगीना कुमार—दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना के सम्बन्ध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नगीना कुमार विवाह आमंत्रण पत्र देने काको आए थे. वापसी के दौरान वे रवि को भी अपने साथ ओरा–कचिरा गांव ले जा रहे थे. इसी दौरान रात के अंधेरे में तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को कुचल दिया जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना क़ी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, बिहार शरीफ़ भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. शव घर पहुंचते ही माहौल मातम में बदल गया. उसके राजमिस्त्री पिता शक्ति कुमार अपने बेटे का निर्जीव शरीर देखकर बिलख पड़े. परिवार की महिलाओं की चीत्कार से पूरा मुहल्ला गमगीन हो उठा. मुहल्लेवासियों के अनुसार रवि मिलनसार स्वभाव का था. उसकी असमय मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. घटना क़ी सूचना पाकर जिप सदस्य सह राजद नेता आदित्य मिस्त्री ने पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया तथा दोषी ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी और सरकार से उचित मुआवजे की मांग क़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
