jahanabad News : ट्रेन पकड़ने जा रहे दंपती पर बदमाशों का हमला, मंगलसूत्र और नकदी लूटकर फरार
नगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास ससुराल से लौट रहे एक दंपती पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने महिला से सोने का मंगलसूत्र, ढोलना, जिउतिया और 7000 रुपये नकद छीन लिये.
जहानाबाद नगर. नगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास ससुराल से लौट रहे एक दंपती पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना सोमवार सुबह की है जब पटना जिले के धनरूआ थानांतर्गत हिरणचक निवासी राजू कुमार अपनी पत्नी संजू कुमारी के साथ ससुराल भेलावर थाना क्षेत्र के बारा टोला कोठिया से कोर्ट स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. कारगिल चौक पर ऑटो से उतरने के बाद पैदल स्टेशन जाते समय दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. शिकायतकर्ता के अनुसार, अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. बदमाशों ने महिला से सोने का मंगलसूत्र, ढोलना, जिउतिया और 7000 रुपये नकद छीन लिये. इसके अलावा पर्स में रखे आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज भी लूट लिये गये. राजू कुमार ने आरोप लगाया कि हमलावरों में उनके ससुराल पक्ष के आशिक कुमार और वकील कुमार शामिल थे, जिनसे पूर्व में पारिवारिक विवाद चल रहा है. आरोपितों ने भागते समय पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
