राजस्व महाभियान को लेकर डीएम ने सीओ के साथ की बैठक

डीएम कुमार गौरव द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी अंचल अधिकारी के साथ राजस्व महा अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | August 14, 2025 9:43 PM

अरवल. डीएम कुमार गौरव द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी अंचल अधिकारी के साथ राजस्व महा अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. सर्वप्रथम उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों से राजस्व महा अभियान से संबंधित अभी तक की गई तैयारियों का जायजा लिया. तथा आवश्यक निदेश दिये गए. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगामी 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक संचालित होने वाले राजस्व महा अभियान की तैयारी को लेकर पर्व के रूप में मनाये तथा निर्धारित समय में दिये गये कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला वासियों से आग्रह किया गया कि आप सभी इस महा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें एवं अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का निदान हेतु प्रक्रियावार आवेदन करें. तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है. बैठक में अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा के साथ अन्य उपस्थित रहे. अरवल. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक संचालित होने वाले राजस्व महाभियान की तैयारी को लेकर आज समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया. इस महाभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवरण को अद्यतन करना, खाता, खेसरा, रकबा, नाम इत्यादि में सुधार करना तथा उतराधिकार, बंटबारा नामांतरण से जुडे आवेदनों को कैम्प मोड में निष्पादित करना. यह महाअभियान तीन मुख्य चरणों में संपादित है. प्रथम चरण अभियान पूर्व गतिविधियां या तैयारी का चरण 18 जुलाई से 14 अगस्त तक द्वितीय चरण अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियां 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक. इसी चरण के तहत अंचलों द्वारा बनाये गये माइक्रोप्लान के अनुसार प्रत्येक मौजा के लिए गठित द्वी-सदस्यी दल द्वारा घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी प्रति, आवेदन प्रपत्र एवं पम्पलेट का वितरण किया जायेगा तथा आवेदन प्राप्त किया जायेगा. तीसरा चरण अनुवर्ती गतिविधियां 21 सितंबर से 25 अक्तूबर तक प्राप्त आवेदनों को समयबद्ध ढंग से निष्पादित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उतराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराएं. संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी कराएँ. जमीन के कागज में कराएं सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार. अधिक जानकारी के लिए विभाग के पोर्टल पर जाएं तथा यहां से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, राजस्व पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिलास्तरीय पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है