Jehanabad : मखदुमपुर में जन सुराज पार्टी की हुई बैठक
जन सुराज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक एक निजी होटल में रविवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने की. जबकि बैठक में प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इ
मखदुमपुर. जन सुराज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक एक निजी होटल में रविवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने की. जबकि बैठक में प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर जिला प्रभारी शंकर सिंह सहित जिला समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में संगठन को मज़बूत बनाने, जिला, अनुमंडल और प्रखंडस्तर पर पदधारकों को उनकी भूमिकाएं स्पष्ट रूप से सौंपने तथा आगामी चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में जिला समिति, अनुमंडल समिति के सदस्य, जिला प्रवक्ता रुपेश पंकज, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी ने संगठन को और मजबूत बनाने तथा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए जी-जान से मेहनत करने का संकल्प लिया. पार्टी कार्यकर्ताओं और पदधारकों ने जिले के दौरे और संगठन को दिशा देने के लिए सुभाष सिंह कुशवाहा का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
