Jehanabad : जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में प्रयास करे मीडिया : डीएम
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन के तहत डीएम अलंकृता पांडे एवं एसपी विनीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया.
जहानाबाद नगर.
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन के तहत डीएम अलंकृता पांडे एवं एसपी विनीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. डीएम द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. अधिसूचना के क्रम में जिला अंतर्गत जहानाबाद, घोसी एवं मखदुमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन का कार्यक्रम द्वितीय चरण में निर्धारित किया गया है, अधिसूचना की तिथि 13 अक्टूबर, नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, संवीक्षा 21 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 11 नवंबर, मतगणना की तिथि 14 नवंबर है. जिले में 1009 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचकों की कुल संख्या 807059 है. दिव्यांग निर्वाचकों की संख्या 7879 है. जबकि 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के निर्वाचकों की संख्या 5262 है. डीएम द्वारा सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में प्रयास करें. नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. बताते चलें कि विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में जिले में मतदान का प्रतिशत 54.80 रहा था. वहीं विगत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर इसमें बढ़ोतरी हुई थी एवं मतदान प्रतिशत 56.03 प्रतिशत हुआ था. डीएम द्वारा तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चिह्नित डिस्पैच सेंटर की भी जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए एसएस कॉलेज को डिस्पैच केंद्र बनाया गया है, जबकि घोसी विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च विद्यालय घोसी डिस्पैच सेंटर के रूप में कार्यरत होगा, वहीं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय मखदुमपुर को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार, सभा जुलूस आदि के अनुमति के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कार्यालय में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से वाहन, लाउडस्पीकर, सभा, जुलूस, रैली आदि की अनुमति फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व के आधार पर दी जा रही है. हैलीकॉप्टर की अनुमति जिला स्तर पर दी जाएगी. आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के लिए विभिन्न स्तरो पर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिले के भिन्न-भिन्न स्थानों पर कुल-15 चेकपोस्ट लगाये गये हैं एवं सभी चेकपोस्ट पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभा, जुलूस, रैली आदि की वीडियोग्राफी अचूक रूप से किये जाने के लिए प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4-4 वीडियो निगरानी दल प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूरे जिला में धारा-144 लगाया गया है. सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं पेयजल, रैम्प, रोशनी, छायादार स्थल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. निर्वाचन के क्रम में किसी भी तरह की शिकायत अथवा जानकारी के लिए जिलास्तर पर शिकायत अनुश्रवण सह जिला सम्पर्क केंद्र (जिला हेल्प लाईन) कोषांग, समाहरणालय परिसर में स्थापित किये गए हैं. निर्वाचन के संचालन के लिए जिले में 26 कोषांगों का गठन किया गया है. जिलान्तर्गत कुल-112 सेक्टर पदाधिकारी तथा 112 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किये गये है. जिलान्तर्गत विधानसभावार तीन-तीन उड़नदस्ता, दल व तीन-तीन स्थैतिक निगरानी दल बनाये गये हैं. निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण के लिए विधानसभावार एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक एक-एक लेखा दल, चार-चार वीडियो निगरानी दल, चार-चार वीडियो अवलोकन दल का गठन किया गया है. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए टीम का गठन कर लिया गया है, जो जिलान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. जिला अंतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है. अधिसूचना की तिथि से सभी स्थैतिक निगरानी दल कार्यरत हो गए हैं. जिला अन्तर्गत विधानसभावार तीन-तीन कुल-9 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. पत्रकार सम्मेलन में डीएम-एसपी के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
