बेला बाजार में जेवर दुकान में हुई चोरी मामले में पूर्व नक्सली सहित मास्टरमाइंड गिरफ्तार
वहीं पूरे मानले में विशुनगंज थाने की पुलिस के सहयोग से सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ चोरी और लूट में इस्तेमाल किये जाने वाले टाटा सुमो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है.
मखदुमपुर. बेला बाजार में कुछ दिन पूर्व एक जेवर दुकान में लाखों रुपये के जेवर की चोरी हुई थी, जिसमें उसका मास्टरमाइंड जहानाबाद जिले के विशुनगंज थाना क्षेत्र के खसखोरी गांव निवासी शक्ति पासवान, बेला गांव से सोहित पासवान, बिर्रा गांव से रिशु जो इस पूरे लूट का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है. वहीं पूरे मानले में विशुनगंज थाने की पुलिस के सहयोग से सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ चोरी और लूट में इस्तेमाल किये जाने वाले टाटा सुमो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने पूर्व नक्सली को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में खसखोरी गांव निवासी शक्ति पासवान की भी गिरफ्तारी हुई है, जो पूर्व नक्सली भी रह चुका है. उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 7/2020 दर्ज किया गया था जिसमें शक्ति पासवान टेम्पो पर देसी कट्टा, कार्बाइन, लगभग 50 राउंड गोली, नक्सलियों की पर्ची लेकर जा रहा था, जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं शक्ति पासवान उस समय मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों का आपराधिक इतिहास है. वहीं शक्ति पासवान के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
