Jehanabad : मकान निर्माण के दौरान ऊंचाई से गिरने से राजमिस्त्री की गयी जान

जिले के महुआबिगहा गांव में शुक्रवार को मकान निर्माण में लगे राजमिस्त्री की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर निवासी सुरेश साव राजमिस्त्री का काम करते थे.

By MINTU KUMAR | October 17, 2025 11:28 PM

जहानाबाद. जिले के महुआबिगहा गांव में शुक्रवार को मकान निर्माण में लगे राजमिस्त्री की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर निवासी सुरेश साव राजमिस्त्री का काम करते थे. वह पिछले 10 दिनों से महुआबिगहा गांव में मकान निर्माण के कार्य में लगे हुए थे. वहां ईंट जुडाई का काम चल रहा था. इसी के लिए भाड़ा बांध कर मचान बनाया गया था जिस पर बैठकर वह दीवार जुड़ाई का काम कर रहे थे. शुक्रवार को दीवार जुड़ाई करते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह निर्माण कार्य के लिए भाड़ा बांध कर बनाये गये मचान से नीचे गिर गये जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें लगीं और वह बेहोश हो गये. दुर्घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया. परिवार के सदस्य दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी चीख-पुकार मच गयी. बताया जाता है कि सुरेश साव राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. अब उनके परिवार के समक्ष दो जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं. गांव के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है