Jehanabad : दहेज में बाइक व पैसा नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर में दहेज में मोटरसाइकिल व पैसा नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर में दहेज में मोटरसाइकिल व पैसा नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में विवाहिता की मां सविता देवी ने नगर थाने में विवाहिता के पति समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों पर मारपीट एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. काको थाना क्षेत्र के गुलामीचक के रहने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि अपनी पुत्री की शादी नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर के रहने वाले कुश कुमार के साथ किया था लेकिन शादी के बाद से ही विवाद होना शुरू हो गया. शिकायतकर्ता ने पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में बाइक एवं पैसे की मांग पूरा नहीं करने पर मारपीट एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
घर के दरवाजे के पास से बाइक की चोरी
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के काको रोड स्थित आदर्श कॉलोनी से मंगलवार की सुबह बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में आदर्श कॉलोनी के रहने वाले अजीत कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 18 नवंबर की अहले सुबह मेरे घर के दरवाजे से दो अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. सूचक ने पुलिस को यह भी बताया है कि मोटरसाइकिल चोरी करने आए दो अज्ञात संदिग्ध चोर की तस्वीर बगल के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है. अन्य मकान के कैमरे में भी बाइक चोर ले जाते दिख रहा है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
