Jehanabad : कार की चपेट में आने से युवक घायल, मची अफरातफरी
बुधवार की शाम काको बाजार में एक कार क़ी चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
काको . बुधवार की शाम काको बाजार में एक कार क़ी चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छोटी काको निवासी सत्येन्द्र मांझी (25 वर्ष) क़ो एक मारुति कार ने टक्कर मार दी जिससे उनका पैर जख़्मी हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन को रोक कर चालक क़ी खबर ली. इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई जहां स्थानीय लोगों ने वाहन चालक से सहायता राशि लेकर वाहन को जाने दिया और घायल युवक को उपचार के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. मामले में बाजारवासियों ने बताया कि एनएच 33 के दोनों ओर फुटपाथ पर स्थायी दुकानों और अस्थायी ठेलों व सब्ज़ी विक्रेताओं के अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई है. स्थिति यह है कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. इसी वजह से बाज़ार क्षेत्र में दिन भर जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से बाज़ार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
