गया में सड़क हादसे में मखदुमपुर की युवती की मौत, नालंदा के चार घायल

खिजरसराय-गया मुख्य मार्ग अईमा चौकी पुल के समीप गया से आ रही एक अनियंत्रित कार ने पुल की दीवार में टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 10:43 PM

खिजरसराय (गया).

खिजरसराय-गया मुख्य मार्ग अईमा चौकी पुल के समीप गया से आ रही एक अनियंत्रित कार ने पुल की दीवार में टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत व पांच लोग घायल हो गये. मृतका की पहचान निधि कुमारी के रूप में की गयी है. वह जहानाबाद जिले के मखदुमपुर गांव की रहनेवाली है. दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम पंकज कुमार के साथ पहुंची और सभी घायलों को ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया. स्थिति की विकटता को देखते हुए कार सवार लोगों को मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है. सभी लोग एक शादी समारोह में से शामिल होकर गया से अपने घर हिलसा लौट रहे थे. घायलों में नीरज कुमार भदानी और उसकी पत्नी अर्चना कुमारी नालंदा जिले के हिलसा, डब्लू कुमार और उनकी पुत्री निधि कुमारी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर, सरिता कुमारी पावापुरी, शिवांश कुमार बिहारशरीफ के रहनेवाले बताये जाते हैं. उक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.ऑनलाइन क्लास के नाम पर महिला को भ्रमित कर 10 हजार का लगाया चूना

जहानाबाद.

ऑनलाइन क्लास के नाम पर एक महिला को 10 हजार रुपये का चूना लगा दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड गांधी मंदिर के समीप के रहने वाले सीमा श्रीवास्तव ने नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने बताया है कि उन्होंने टेस्ट बुक सुपर कोचिंग में ऑनलाइन क्लास के लिए पंजीयन करवाया जिसमें प्रथम बार में मुझे 3333 रुपये की मांग की गयी जिसे यूपीआइ के माध्यम से जनवरी माह में ऑनलाइन ट्रांसफर किया. शेष राशि 6666 रुपये के लिए मुझे पासबुक एवं अकाउंट नंबर की मांग की गयी. अकाउंट नंबर नहीं देने की स्थिति में मैंने शेष राशि को यूपीआइ के माध्यम से 23 जनवरी को ऑनलाइन ट्रांसफर किया. राशि भुगतान होने के बाद कोर्स को बंद कर दिया गया. सूचक ने पुलिस को बताया है कि मुझे मोबाइल पर फोन करके भ्रमित किया गया है. मोबाइल के माध्यम से भ्रमित करने वाले मोबाइल नंबर की शिकायत साइबर क्राइम में भी की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है