Jehanabad : देश की गरिमा को बनाये रखने में करें अपना अमूल्य योगदान : डीएम
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
जहानाबाद नगर
. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान डीएम अलंकृता पांडेय ने आंबेडकर चौक स्थित बिहार रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर डीडीसी डॉ. प्रीति तथा एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने भी भाग लिया और संविधान की मर्यादा एवं गरिमा को बनाए रखने की शपथ ली. डीएम ने बताया कि संविधान दिवस प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है. भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकार किया था,
जबकि यह 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ. इसी वजह से 26 नवंबर को संविधान दिवस एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2015 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा इस दिवस को औपचारिक रूप से मनाने की घोषणा की गयी थी. उन्होंने जहानाबाद वासियों से अपील की कि वे संविधान में निहित मूल्यों, नियमों और कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की गरिमा एवं एकता-अखंडता को बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान दें. इस दौरान डीएम के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में भी संविधान दिवस से संबंधित प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया, जिसका नेतृत्व एडीएम (राजस्व) अनिल कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि यह दिवस संविधान के महत्व और इसके निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. कार्यक्रम में एडीएम अनिल कुमार सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा, डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूनम कुमारी, डीईओ सरस्वती कुमारी, वरीय उप समाहर्ता होमा इरफान, नेहा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी विजेता रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चांदनी कुमारी, मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, मद्य निषेध विभाग के प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त संविधान अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी विद्यालयों एवं प्रखंडों में भी संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
