Jehanabad : पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर करें आवश्यक तैयारी : जिलाधिकारी
विधानसभा आम निर्वाचन के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
अरवल.
विधानसभा आम निर्वाचन के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने विधि-व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति समय पर सुनिश्चित की जाए. मतदान और मतगणना की तिथियों पर दंडाधिकारी और सशस्त्र बलों की तैनाती समयबद्ध तरीके से की जायेगी. मतदान केंद्र की 100 मीटर परिधि में किसी भी अज्ञात व्यक्ति के प्रवेश पर सख्ती रहेगी. कार्मिक कोषांग को निर्देशित किया गया कि अतिरिक्त कर्मियों की सूची तैयार की जाए और मेडिकल कारणों से मुक्त किए गए कर्मियों की जांच ससमय करायी जाए. पोलिंग पार्टियों का गठन और डिस्पैच के लिए सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जायेगी. सामग्री कोषांग को निर्देश दिया गया कि सभी पोलिंग पार्टियों के लिए निर्वाचन सामग्री का सेग्रीगेशन पी-3 दिवस तक पूर्ण किया जाए और पी-2 दिवस तक सभी डिस्पैच सेंटर पर उपलब्ध कराई जाए। वाहन टैगिंग, लॉगबुक और कूपन वितरण भी समय पर किया जायेगा. अल्पाहार मोनिटरिंग सेल को निर्देश दिया गया कि भोजन, पेयजल, चाय आदि समय पर कर्मियों तक पहुंचे और पैकेटिंग एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. आपूर्तिकर्ताओं के कर्मियों के लिए आईकार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. आदर्श आचार संहिता के पालन और एमसीसी उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने, तथा प्रशिक्षण कोषांग को निर्वाचन कर्मियों का समय पर प्रशिक्षण संपन्न कराने के लिए भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
