Jehanabad : केवी के छात्रों ने तारामंडल का किया भ्रमण
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने पटना तारामंडल का शैक्षणिक भ्रमण किया. प्राचार्य रविंद्र राम ने बस को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया. इस शैक्षणिक भ्रमण में 100 छात्रों ने भाग लिया. साथ ही विद्यालय के 10 शिक्षक भी इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल हुए.
जहानाबाद नगर
. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने पटना तारामंडल का शैक्षणिक भ्रमण किया. प्राचार्य रविंद्र राम ने बस को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया. इस शैक्षणिक भ्रमण में 100 छात्रों ने भाग लिया. साथ ही विद्यालय के 10 शिक्षक भी इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल हुए.
प्राचार्य रविंद्र राम ने शैक्षणिक भ्रमण को तीन चरणों में पूरा करने की बात कही, शैक्षणिक भ्रमण के प्रथम चरण की शुरुआत हुई है. आगे और भी छात्र इस शैक्षणिक भ्रमण का लाभ उठा पायेंगे. पटना तारामंडल पहुंचने के बाद छात्रों ने खगोलीय घटनाओं के बारे में जाना. उन्होंने थ्री-डी फिल्म के माध्यम से ब्रह्माण्ड की उत्पति एवं सौरमंडल के बारे में विस्तृत रूप में देखा. छात्रों ने अन्तरिक्ष और खगोल विज्ञानं से सम्बंधित प्रदर्शनियां भी देखीं. शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व कार्यानुभव शिक्षक अमित कुमार के द्वारा किया गया, भ्रमण के दौरान वरिष्ठ शिक्षिका डॉ प्रज्ञा कुमारी, अखिलेश कुमार गुप्ता, विज्ञान शिक्षिका निकहत मोईन, जितेंद्र कुमार, विजय बिहारी मिश्रा, पुस्तकालयाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य एवं प्राथमिक शिक्षिका सुवी सक्सेना उपस्थित रहे. पूरे शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र काफी उत्साहित दिखे. तारामंडल को देखने के बाद छात्र ने खगोलीय विज्ञानी बनने का प्रण लिया. सभी छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया. प्राचार्य रविंद्र राम ने छात्रों के लिए इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण के कई लाभ बताये, जिससे बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
