Jehanabad : कुशवाहा समाज ने बैठक कर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चंद्रवंशी को दिया समर्थन

ुनावी माहौल के बीच रविवार को कुशवाहा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक एक निजी भवन में आयोजित की गई. बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

By MINTU KUMAR | November 9, 2025 10:52 PM

Jehanabad Election. जहानाबाद सदर. चुनावी माहौल के बीच रविवार को कुशवाहा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक एक निजी भवन में आयोजित की गई. बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाज की सामूहिक भूमिका तय करना था. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समाज एनडीए समर्थित जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी का पूर्ण समर्थन करेगा. बैठक के दौरान समाज के प्रमुख लोगों ने कहा कि चंदेश्वर चंद्रवंशी एक जमीनी नेता हैं, जिन्होंने हमेशा समाज के उत्थान, किसानों के कल्याण और युवाओं के रोजगार सृजन के लिए कार्य किया है. उनका व्यक्तित्व सरल, स्वच्छ और जनता से जुड़ा हुआ है. उन्होंने सदैव विकास और सौहार्द को प्राथमिकता दी है. इसी वजह से कुशवाहा समाज ने एकजुट होकर उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया है. बैठक में उपस्थित समाज के सदस्यों ने जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार फूल का माला और पगड़ी पहनाकर किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह अभूतपूर्व है. ऐसे में एनडीए गठबंधन की पुनः जीत ही बिहार के निरंतर विकास की गारंटी है. जदयू प्रत्याशी श्री चंदेश्वर चंद्रवंशी ने समाज के इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समर्थन उनके लिए केवल एक राजनीतिक शक्ति नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है