Jehanabad : चुनाव अवधि में संदिग्ध गतिविधियों पर रखें पैनी नजर : एसडीपीओ
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को हुलासगंज थाना परिसर में जिला के साथ-साथ सीमावर्ती गया एवं नालंदा जिले के पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ संजीव कुमार ने की.
हुलासगंज. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को हुलासगंज थाना परिसर में जिला के साथ-साथ सीमावर्ती गया एवं नालंदा जिले के पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ संजीव कुमार ने की. बैठक में हुलासगंज, ओकरी, घोसी, विशुनगंज एवं महाकार थाना के प्रभारी पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ एसडीपीओ हिलसा एवं एसडीपीओ नीमचक बथानी भी शामिल हुए. बैठक में तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों ने चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने और किसी भी प्रकार की अशांति या उपद्रव की संभावना को समाप्त करने के लिए रणनीति तैयार की. एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में असामाजिक तत्व अक्सर जिला की सीमा रेखा का लाभ उठाकर उपद्रव फैलाने की कोशिश करते हैं, इसलिए जहानाबाद, गया और नालंदा जिलों के सीमावर्ती थानों विशेष रूप से हुलासगंज, बिशुनगंज, ओकरी, घोसी, इस्लामपुर, महाकार एवं खिजरसराय के बीच तालमेल और टीम भावना के साथ कार्य करना आवश्यक है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव अवधि में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही शराब के अवैध कारोबार एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त गश्ती अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी थाना प्रभारी अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने, सीमावर्ती इलाकों में नियमित फ्लैग मार्च करने तथा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने विश्वास जताया कि आपसी समन्वय और सतर्कता के बल पर इस बार भी क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
