jehanabad News : लक्ष्मी महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा
कुर्था प्रखंड क्षेत्र के दरेहटा गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें महिला-पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर लारी सती मंदिर के समीप स्थित तालाब में पहुंचे, जहां जलभरी की गयी.
कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दरेहटा गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी, जहां हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर लारी सती मंदिर के समीप स्थित तालाब में पहुंचे जहां वैदिक मंत्र चरण के साथ जलभरी की गयी. वहीं श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर दरेहटा गांव में बने भव्य यज्ञ मंडप में कलश की स्थापना की गयी. बता दें कि उक्त महायज्ञ में श्री श्री 1008 श्री स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा कथा वाचन का भी कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि महायज्ञ को लेकर पूरे गांव का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो चुका है. वहीं आयोजकों की मानें तो 12 जून से 18 जून तक दिन में रामचरितमानस नवाह पाठ एवं रात्रि में 5 बजे से 1 बजे तक श्रीराम कथा श्रीश्यामनारायण आचार्य जी के द्वारा रात्रि 9 बजे से रामलीला, 13 जून को अग्नि स्थापना, 18 जून को महायज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारा हो. इस मौके पर जागरण गायिका डिंपल भूमि के द्वारा 19 जून को शाम 8 बजे से भव्य भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
