jehanabad news : न्याय मित्रों के बीच नियोजन पत्र वितरित

jehanabad news : 28 न्याय मित्रों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार ने न्याय मित्रों को नियोजन पत्र वितरण किया

By SHAILESH KUMAR | June 6, 2025 11:10 PM

अरवल. 28 न्याय मित्रों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार ने न्याय मित्रों को नियोजन पत्र वितरण किया. उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के अमरा, खभैनी, सोनवर्षा, प्यारेचक, सरौती, भदासी, कलेर प्रखंड में पहलेजा, उसरी, टेरी, उत्तरी कलेर, करपी प्रखंड में बेलखरा, अईयारा, करपी, केयाल, रोहाई, चौहर, बमभई, शहर तेलपा, मुरारी, पुराण, पुरैनिया शेखा, खजुरी, बंशी प्रखंड के अनुआ, माली, चमंडी, खदासीन, सोनभद्र कुर्था प्रखंड के इब्राहिमपुर, बारा और सचई पंचायत में न्याय मित्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र सत्यापन किया गया. इसके बाद विभागीय टीम ने चयन पर अपनी मुहर लगायी. उन्होंने बताया कि काउंसेलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजन स्थल पर विधि व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, भोजन, ध्वनि विस्तारक यंत्र, टोकन वितरण, बैनर एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी. सभी दस्तावेजों के मिलान के बाद नियोजन पत्र वितरण किया गया, जिसमें 28 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. मौके पर सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है