बंद घर से 80 हजार नकद समेत डेढ़ लाख के आभूषण की चोरी
नगर पंचायत के वार्ड 11 प्रखंड कॉलोनी बैरामसराय में एक बंद घर से अज्ञात चोरों ने 80 हजार रुपये नकद समेत करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण एवं बर्तन चोरी कर लिया है.
By AMLESH PRASAD |
August 21, 2025 10:22 PM
...
घोसी. नगर पंचायत के वार्ड 11 प्रखंड कॉलोनी बैरामसराय में एक बंद घर से अज्ञात चोरों ने 80 हजार रुपये नकद समेत करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण एवं बर्तन चोरी कर लिया है. इस सिलसिले में प्रखंड कोलनी के रामबाबू दास द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. सूचक ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि तवियत खराब रहने के कारण इलाज कराने के लिए सपरिवार कोलकाता चले गए थे. इलाज कराने के बाद गुरुवार को जब अपने घर वापस आया और अपने घर के मुख्य दरवाजा खोला तो देखा कि घर का सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है और सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. उन्होंने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि जब कमरे के अन्दर गया तो देखा कि घर में रखे सारा ट्रंक, बक्सा एवं ड्रम खुला हुआ है और जब मैं रखे सामान को तहकीकात किया तो 80 हजार रुपये नकद, करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण, इण्डियन बैंक का चेक बुक, कांसा एवं पीतल का बर्तन नये वस्त्र एवं शृंगार के सभी सामान चोरी कर लिया गया. तीन अगस्त को भी बगल के घर से अज्ञात चोरों ने करीब लाखों रुपये चोरी के मामले में घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से चोरों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इसकी तहकीकात कर चोरों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि चोरों में भय उत्पन्न हो सके और चोरी की घटना न घटे. चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है