Jehanabad : पिता से पैसा मांगने का विरोध करने पर पत्नी को पीटा

कल्पा थाना क्षेत्र की आदमपुर में दहेज के रूप में पिता से पैसा मांगने का विरोध करने पर विवाहिता एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ गाली-गलौज के बाद मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By MINTU KUMAR | March 25, 2025 11:13 PM

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र की आदमपुर में दहेज के रूप में पिता से पैसा मांगने का विरोध करने पर विवाहिता एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ गाली-गलौज के बाद मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में आदमपुर निवासी विवाहिता के पति हिमांशु पासवान की पत्नी रितु देवी ने स्थानीय थाने में अपने ही ससुराल वालों पर गाली-गलौज एवं मारपीट कर आभूषण छीनने का मुकदमा दर्ज कराया है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 24 मार्च को घर पर थी. इसी क्रम मेरे पति द्वारा बोला गया कि मुझे जमीन लेना है. अपने पिता से पैसे की मांग करो क्योंकि दहेज के रूप में मुझे पैसे नहीं मिले थे जिसका मैंने विरोध किया तो पति ने मारपीट किया. इसके बाद में अपने मायके वालों को मारपीट की सूचना दी और पिता, भाई एवं बहन को बुलाई. इसी क्रम में ससुराल पक्ष के पति, सास, ननद समेत कई लोग मिलकर गाली-गलौज करने लगे. जब गाली देने का विरोध किया तो सभी लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट के क्रम में मेरी बहन सरोज देवी के कान की सोने की बाली, जिउतिया एवं मेरा मंगलसूत्र छीन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है