Jehanabad : उत्तरी दौलतपुर सड़क पर जमा पानी, लोग परेशान

मानसून की पहली बारिश में ही शहर के उत्तरी दौलतपुर सड़क झील में तब्दील हो गयी. बारिश के बाद उत्तरी दौलतपुर सड़क की स्थिति बद से बदतर बन गयी है.

By MINTU KUMAR | June 21, 2025 11:09 PM

जहानाबाद सदर

. मानसून की पहली बारिश में ही शहर के उत्तरी दौलतपुर सड़क झील में तब्दील हो गयी. बारिश के बाद उत्तरी दौलतपुर सड़क की स्थिति बद से बदतर बन गयी है. जिसकी वजह से मोहल्ले के लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. ज्ञात होगी उत्तरी दौलतपुर सड़क विगत दो-ढाई साल से जहां-तहां टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गयी थी.

आठ महीना पहले नगर परिषद द्वारा गड्ढे को ईंट का टुकड़ा डालकर समतल किया गया था लेकिन धीरे-धीरे ईंट का टुकड़ा वाहनों के आवागमन की वजह से बिखर गया और फिर से गड्ढे में तब्दील हो गयी. जिसमें आसपास के घरों के नाली का पानी भी सड़क पर कई जगहों पर जमा था लेकिन बारिश के बाद सड़क पर यहां वहां पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. मोहल्ले के लोगों को बाजार जाने के लिए दूसरे सड़क से होकर आना-जाना पर रहा है. जिन लोगों के आने-जाने का एकमात्र यही है उन लोगों के सामने काफी मुसीबत बन गया है. खासकर सड़क पर जमा पानी की वजह से महिलाओं एवं बच्चों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

ड्रेनेज सिस्टम नहीं रहने से हो रही परेशानी : शहर के उत्तरी दौलतपुर सड़क के दोनों ओर बनें घरों के नाली का पानी के निकासी का विकट समस्या बना हुआ है.

सड़क के दोनों किनारे घनी आबादी बसी हुई है लेकिन इन घरों का पानी का निकास की व्यवस्था अभी तक नगर परिषद द्वारा नहीं कराया गया है, जिसकी वजह से आसपास के घरों का पानी सड़क पर ही गिरता है और जमा हो जाता है. सड़क पर पानी जमा होने के वजह से ही सड़क खराब हो जाती है. मोहल्ले के लोगों द्वारा कई बार कर निर्माण की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार भी लग चुकें है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है