Jehanabad : चावल चुरा कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय का खिड़की काटकर एमडीएम का खाद्यान्न चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय का खिड़की काटकर एमडीएम का खाद्यान्न चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. साथ ही चोरी किये गये खाद्यान्न सामग्री को पुलिस बरामद कर थाने लायी है. मामले में विद्यालय प्रधानाध्यापक अमितेंद्र कुमार के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक ने उल्लेख किया है कि शनिवार को मैं विद्यालय बंद कर घर चला गया था. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया कि विद्यालय के खिड़की तोड़कर मध्यान भोजन का चावल, दाल सहित कई सामान चोरी कर लिया गया है. चोरी किये गये सामान के साथ चोर को भी पकड़ लिया गया है. घटना की सूचना पाकर प्रधानाध्यापक आनन-फानन में विद्यालय पहुंचे और विद्यालय खोलकर एमडीएम का मिलान करने पर 182 किलो चावल, 45 किलो दाल, 1 किलो गोलकी सहित अन्य सामान शामिल हैं. पुलिस ने दिये गये आवेदन के आलोक में पकड़े गये चोर पिंजौर गांव निवासी नित्यानंद शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
