Jehanabad : ट्रक की टक्कर से टोटो का चालक घायल
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर इमलियाचक गांव के निकट ट्रक व टोटो के बीच हुई टक्कर में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहानाबाद
. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर इमलियाचक गांव के निकट ट्रक व टोटो के बीच हुई टक्कर में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार टोटो चालक मसौढ़ी से जहानाबाद की ओर आ रहा था. जबकि ट्रक जहानाबाद से पटना की ओर जा रहा था. इसी बीच इमलियाचक गांव के निकट दोनों के बीच टक्कर हो गयी. इस टक्कर में टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उसका चालक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल टोटो चालक प्रवीण कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. प्रवीण पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के स्थानीय मसौढ़ी ग्रिड के निकट का रहने वाला है. घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी है. उसके परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
