Jehanabad : हंगामा करते तीन शराबी धराये
एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों एवं शराबियों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शकुराबाद थाने की पुलिस ने शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
रतनी. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों एवं शराबियों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शकुराबाद थाने की पुलिस ने शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विभिन्न जगहों से लोगों को हिरासत में लेकर थाने लायी. गिरफ्तार शराबी बैजनाथगंज गांव निवासी संजय प्रसाद, मिचार्ईचक गांव निवासी उपेंद्र यादव व कन्सुआ पोखर निवासी लखी मांझी बताया जाता है. गिरफ्तार सभी व्यक्तियों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों एवं शराबियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा. दाउदपुर से फरार युवती जहानाबाद से बरामद मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव से कुछ दिन पूर्व एक युवती के गायब होने का मामला दर्ज किया गया था जिसमें युवती को जहानाबाद से बरामद कर लिया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दाउदपुर गांव से एक आवेदन मिला था जिसमें एक युवती के गायब होने की बात सामने आई थी . जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जहानाबाद से बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया की प्रथम दृश्य प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है. वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
