Jehanabad : मोटर चोरी कर भाग रहा चोर धराया

नगर थाना क्षेत्र के नयी बिजली कॉलोनी मौर्य नगर से मोटर चोरी कर भाग रहे तीन चोर में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दो लोग भागने में सफल रहे. पकड़ा गया चोर बड़ी कल्पा का रहने वाला अमित कुमार बताया जाता है जो वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के झरी साव लेने में किराये के मकान पर रहता है.

By MINTU KUMAR | March 26, 2025 11:11 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के नयी बिजली कॉलोनी मौर्य नगर से मोटर चोरी कर भाग रहे तीन चोर में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दो लोग भागने में सफल रहे. पकड़ा गया चोर बड़ी कल्पा का रहने वाला अमित कुमार बताया जाता है जो वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के झरी साव लेने में किराये के मकान पर रहता है. नयी बिजली कॉलोनी मौर्य नगर के रहने वाली कलावती देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 25 मार्च को वह घर से निकल कर दरवाजे पर आया, तो देखा कि दरवाजे पर रखा मोटर तीन आदमी उठाकर ले जा रहे हैं. आसपास के लोग जुटे तो तो भाग रहे चोरों में से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि दो भागने में सफल रहे. चोर को पकड़ने के बाद थाने की पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया गया. भागने वाले चोर की पहचान गुड्डू उर्फ दतुला व विकास के रूप में की गयी है.

नरावां गांव से वारंटी धराया

काको. पाली थाने की पुलिस ने नरावां गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामले में थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि नरावां गांव निवासी रामजी दास पर न्यायालय के कुर्की वारंटी निर्गत था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है