Jehanabad : बीआरसी से चोरी गयी किताबों का हुआ खुलासा

प्रखंड संसाधन केंद्र कलेर से भारी मात्रा में चोरी गयी किताबों को कलेर पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कबाड़ की दुकान में छापेमारी कर बरामद कर लिया है

By MINTU KUMAR | March 24, 2025 11:17 PM

कलेर.

प्रखंड संसाधन केंद्र कलेर से भारी मात्रा में चोरी गयी किताबों को कलेर पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कबाड़ की दुकान में छापेमारी कर बरामद कर लिया है. इस मामले में प्रभारी बीइओ सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा कलेर थाना में आवेदन देकर गुहार लगाया था कि बच्चों की पढ़ने के लिए जो किताब बीआरसी केंद्र में भेजा गया था उसे चोरी किया जा रहा है. आवेदन के आलोक में कलेर थानाध्यक्ष ने अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी अभियान शुरू की. इस दौरान विश्वस्त सूत्रों से थानाध्यक्ष को ज्ञात हुआ कि कलेर बाजार स्थित जब्बार मार्केट के समीप कबाड़ी के दुकान पर शंका के आधार पर छापेमारी की गयी, तो उसमें चौंकाने वाले दृश्य उत्पन्न हुआ, क्योंकि किताब के अलावा चार बाइक, 150 पीस सोलर एंगल लाइट रखा हुआ था. इस दौरान विधिवत रूप से कबाड़ की दुकान के तलाशी की गयी, तो सैकड़ों आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से बीआरसी केंद्र से चुरायी गयी किताब के चार बंडल के अलावा अन्य सामान एवं बाइक तथा अल्युमिनियम की लाइट एवं सोलर प्लेट भी जब्त की गयी है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि कबाड़ी की दुकान संचालित कर रहे मिनातुल्लाह खान से पूछताछ किया गया तो इनके पास संतोष जनक कोई जवाब नहीं मिल सका. इस दौरान आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उपरोक्त कबाड़ के दुकान पर करवाई किया जा रहा है. कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि कबाड़ का दुकान से चार बाइक बरामद किया गया है वहीं 150 बिजली पोल पर जलने वाली अल्मुनियम लाईट को भी बरामदगी की गई है. मामले में स्थानीय लोगों ने सवाल खड़ा किया है कि बगैर लाइसेंस के कबाड़ी दुकान चलाना प्रशासन को चुनौती देना है. यदि प्रशासन इस तरह के दुकानों पर लगाम लगाती तो ऐसी संगीन घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस तरह के वैधानिक मामलों में चुप्पी साध रखी है, परिणाम स्वरूप बच्चों की किताब के अलावे सार्वजनिक रूप से चोरी गयी सामान को कबडी दुकानदारों के हाथ से बेची जाती है. ऐसी अवस्था में कबाड़ की दुकान करने वाले मालामाल होते हैं और आम जनता हाथ मलते रह जाती है। चोरी की इस घटना का खुलासा होने के बाद कलेर थाना कांड संख्या 49/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है