Jehanabad : बालू लदा हाइवा पलटा, चालक और उपचालक बचे

परासी थाना क्षेत्र के बाथे परशुरामपुर रोड पर एक पुलिया के पास बालू लदे एक हाइवा पलट गया जिस पर सवार चालक एवं उपचालक बाल-बाल बच गया. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाथे परशुरामपुर स्थित सोन तटीय इलाकों से बालू निकालकर भंडारण कर रहे एक हाइवा जिसका नंबर जेएच 02बीए/2072 है,

By MINTU KUMAR | June 15, 2025 11:01 PM

कलेर. परासी थाना क्षेत्र के बाथे परशुरामपुर रोड पर एक पुलिया के पास बालू लदे एक हाइवा पलट गया जिस पर सवार चालक एवं उपचालक बाल-बाल बच गया. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाथे परशुरामपुर स्थित सोन तटीय इलाकों से बालू निकालकर भंडारण कर रहे एक हाइवा जिसका नंबर जेएच 02बीए/2072 है, परशुरामपुर बाथे वाली नहर के समीप पुल के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे हाइवा पुल के नीचे पलट गया जिसमें सवार चालक व उपचालक कूद कर अपनी जान बचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है