Jehanabad : गड्ढों में तब्दील हुई मलहचक मोड़ से हवाई अड्डा जाने वाली सड़क

शहर के हवाई अड्डा सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. बरसात के दिनों में सड़क पर बने इन अनगिनत गड्ढों में पानी जमा रहता है. वहीं गर्मी में गांव की कच्ची सड़कों की तरह इस पर धूल उड़ती है.

By MINTU KUMAR | May 24, 2025 11:03 PM

जहानाबाद

. शहर के हवाई अड्डा सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. बरसात के दिनों में सड़क पर बने इन अनगिनत गड्ढों में पानी जमा रहता है. वहीं गर्मी में गांव की कच्ची सड़कों की तरह इस पर धूल उड़ती है. शहर के मलहचक मोड़ से हवाई अड्डा जाने वाली सड़क की यही पहचान बन चुकी है. हाल यह है कि इस सड़क पर सड़क कम और गड्ढे अधिक नजर आते हैं. शहर के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोग इस सड़क से होकर गुजरने में कतराते हैं. जबकि इस इलाके के लोगों को इसी जर्जर सड़क से होकर आना-जाना उनकी विवशता बनी हुई है. इस इलाके में कई सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय खुले हैं. आर्य समाज स्कूल से लेकर डीएवी और प्रतिभा पल्लवन स्कूल सहित बहुत सारे विद्यालय और कोचिंग संस्थान इस इलाके में चलाए जा रहे हैं. गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय जाने का रास्ता भी यही है. इसी इलाके में नियोजनालय और पशु अस्पताल भी है. हवाई अड्डा और शहर का एकमात्र स्टेडियम पहुंचने का भी यही रास्ता है. इस सबके बावजूद इस सड़क के निर्माण पर किसी का ध्यान नहीं है. इलाके के लोग बताते हैं की करीब दो दशक पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. सड़क पर पीसीसी की ढलाई की गयी थी. सड़क निर्माण के दो-चार साल बाद से ही ढलाई से गिट्टी निकालने का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके बाद यह सड़क धीरे-धीरे जर्जर होनी शुरू हो गयी. पिछले 10 साल से इस सड़क की हालत बदतर है. शहर के मलहचक मोड़ से लेकर हवाई अड्डा और स्टेडियम जाने वाली इस सड़क पर असंख्य गड्ढे बने हैं हालत यह है कि सड़क कम और गड्ढे अधिक नजर आते हैं.

इन गड्ढों में गर्मी के दिनों में धूल भरी है और बरसात के दिनों में इन गड्ढों में कीचड़ और पानी भर जाता है. जिसके कारण इस सड़क पर गर्मी में ग्रामीण इलाकों के कच्ची सड़क की तरह धूल उड़ती है और बरसात में गड्ढे में पानी भरा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है