Jehanabad : पार्टी के असली बल उसके बूथ स्तर के कार्यकर्ता : निरंजन

जनता दल (यू) द्वारा संगठनात्मक मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले में पंचायतवार बूथ सदस्यों की बैठकों की शुरुआत की गयी.

By MINTU KUMAR | June 29, 2025 10:50 PM

जहानाबाद सदर. जनता दल (यू) द्वारा संगठनात्मक मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले में पंचायतवार बूथ सदस्यों की बैठकों की शुरुआत की गयी. जिले के चार पंचायतों में ये बैठकें सम्पन्न हुईं. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मांदेबिगहा पंचायत एवं सिकरिया पंचायत तथा घोसी प्रखंड के परावन एवं उबेर पंचायत में बूथ सदस्यों की बैठकें आयोजित की गईं. बैठकों का आयोजन जहानाबाद प्रखंड अध्यक्ष रंधीर पटेल एवं घोसी प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. बैठकों की अध्यक्षता संबंधित पंचायत अध्यक्षों ने की. बैठकों में जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, जदयू सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन केशव प्रिंस, विधानसभा प्रभारी रविंद्र पटेल एवं अरुण राव, जदयू जिला सचिव मनीष शर्मा, मीडिया सेल के अध्यक्ष मधेश्वर यादव,जिला प्रवक्ता रजनीश कुमार, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमिला कुशवाहा एवं सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे. सभी बैठकों में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से उपस्थित बूथ सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जदयू सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि पार्टी का असली बल उसके बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका निभाने की अपील की. बैठकों के अंत में सभी पंचायत अध्यक्षों ने आभार व्यक्त किया और बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है