Jehanabad : लोहार आदिवासी मंच ने निकाला आक्रोश मार्च

लोहार आदिवासी मंच की ओर मंगलवार को बिहार सरकार के खिलाफ जिले में आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च फिदा हुसैन मोड़ से निकलकर आंबेडकर चौक पर पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए लोहार जाति को उपजाति बनाये जाने और उपजाति की जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने पर सरकार को चेतावनी दिया गया.

By MINTU KUMAR | April 15, 2025 10:41 PM

जहानाबाद. लोहार आदिवासी मंच की ओर मंगलवार को बिहार सरकार के खिलाफ जिले में आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च फिदा हुसैन मोड़ से निकलकर आंबेडकर चौक पर पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए लोहार जाति को उपजाति बनाये जाने और उपजाति की जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने पर सरकार को चेतावनी दिया गया. मंच के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि हमें किसी दूसरे जाति की जाति प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं है. उपजाति की बनी हुई जाति प्रमाणपत्र को अग्नि को भेंट करते हुए सरकार से मांग किया गया कि संविधान के तहत बिहार सरकार गजट 09 मार्च 2011 अधिनियम (9.1) के अनुसार भूमि दस्तावेज खतियान के आधार पर जो खतियान में जाति दर्ज है. उसके अनुसार जाति प्रमाणपत्र निर्गत किया जाए, नहीं तो लोहार समाज आने वाले समय में बिहार सरकार के खिलाफ सचिवालय का घेराव करेंगे. इन्हीं मांगों के साथ डीएम द्वारा मुख्य सचिव बिहार सरकार को ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोहार जाति के लोग उपस्थित होकर अपने बाल-बच्चों का बना हुआ उपजाति की जाति प्रमाण पत्र के प्रति को आग में डाला और बिहार सरकार के खिलाफ नारे भी खूब लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है