Jehanabad : भूमि विवाद के मामले का किया गया निबटारा

एसडीओ के निर्देश पर सीओ स्नेहा सत्यम ने शनिवार को नगर थाना में भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार भी मौजूद रहे.

By MINTU KUMAR | May 17, 2025 10:35 PM

जहानाबाद सदर. एसडीओ के निर्देश पर सीओ स्नेहा सत्यम ने शनिवार को नगर थाना में भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार भी मौजूद रहे. जनता दरबार में दो पुराने मामले तथा तीन नये मामले आये, दो पुराने मामले में एक मामला को सीओ व थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर निष्पादन कर दिया. जबकि एक पुराना मामला में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित नहीं हुए जिसके लिए अगली तिथि का निर्धारण किया गया. वहीं तीन नए मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को अगली तिथि पर बुलाया गया है. जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक, अमीन उपस्थित थे.

पदों के चयन के लि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है