Jehanabad : अग्निशमन विभाग ने दिया आग से बचाव का प्रशिक्षण
अग्निशमन कार्यालय द्वारा सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन स्थानीय अग्निशमनालय परिसर में किया गया.
जहानाबाद नगर. अग्निशमन कार्यालय द्वारा सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन स्थानीय अग्निशमनालय परिसर में किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आगजनी की घटनाओं से प्रभावी ढंग से निबटने की जानकारी देना था. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने की. उन्होंने उपस्थित लोगों को आग लगने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया, अग्निशमन यंत्रों के उपयोग और आपातकालीन परिस्थिति में सुरक्षित बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. प्रभा कुमारी ने कहा कि आगजनी की घटनाएं अक्सर लापरवाही के कारण होती है. यदि हम जागरूक और सतर्क रहें तो इन हादसों से काफी हद तक बचा जा सकता है. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किये और अग्निशमन उपकरणों का प्रायोगिक प्रदर्शन कर उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया. कार्यशाला में सरकारी कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए नियमित रूप से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने की मांग की. जिला अग्निशमन विभाग ने इस तरह की पहल को जनहित में आवश्यक बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
