Jehanabad : निर्वाचन पदाधिकारी ने एफएलसी कार्यों का किया निरीक्षण

मगध प्रमंडल, गया जी के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्यों का निरीक्षण किया गया.

By MINTU KUMAR | June 16, 2025 11:24 PM

जहानाबाद नगर. मगध प्रमंडल, गया जी के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्यों का निरीक्षण किया गया. ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में एफएलसी कार्य निर्धारित समय-सारणी के अनुसार प्रशिक्षित इंजीनियरों की उपस्थिति में पारदर्शिता एवं मानकों का पूर्ण पालन करते हुए किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान कुमार ने ईवीएम एवं वीवीपैट की जांच की पूरी प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए. एफएलसी कार्यों के लिए एफएलसी पर्यवेक्षक सह अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार सिंह को समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है. निरीक्षण के क्रम में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एफएलसी कार्यों की पारदर्शिता, सुरक्षा व्यवस्था एवं सभी प्रक्रियाओं के ईसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है