Jehanabad : खेल के माध्यम से बच्चों में बढ़ रही सीखने की ललक
जिले के मखदुमपुर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन कोहरा में डीएम के सौजन्य से समर कैंप 2025 का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला कौशल प्रबंधक, शिक्षा विभाग के गुणवत्ता संभाग प्रभारी, जन
जहानाबाद नगर
. जिले के मखदुमपुर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन कोहरा में डीएम के सौजन्य से समर कैंप 2025 का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला कौशल प्रबंधक, शिक्षा विभाग के गुणवत्ता संभाग प्रभारी, जन शिक्षा विभाग के एसआरजी, सभी केआरपी, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक, डिविजनल समन्वयक प्रखंडस्तरीय सभी सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य उद्घाटन किया गया. जिसमें बीडीओ के द्वारा सभी स्वयंसेवक को अभिप्रेरित कर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिये. साथ ही उन्होंने बताया कि मैं भी आपलोगों के क्लास में बच्चों से मिलने आऊंगा. जीविका के जिला परियोजन प्रबंधक के द्वारा बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से सीखने की ललक बढ़ जाती है.
पंचायती राज्य पदाधिकारी के द्वारा भी बताया गया कि इस तरह का आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. प्रथम संस्था के जिला समन्वयक परशुराम शर्मा ने बताया कि जिले में लगभग 3500 स्वयंसेवकों के माध्यम से कक्षा 5 व 6 के बच्चों को गणितीय कहानी व खेल-खेल के माध्यम से सिखाने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
